Shubh Darpan https://shubhdarpan.live Tue, 15 Apr 2025 11:10:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 8 दिन के मासूम को दूध की बोतल के साथ रेलवे ट्रेक पर छोड़ा, गोद लेने अस्पताल पहुंच रहे लोग https://shubhdarpan.live/2025/04/15/8-day-old-innocent-people-left-on-railway-track-with-milk-bottle/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/8-day-old-innocent-people-left-on-railway-track-with-milk-bottle/#respond Tue, 15 Apr 2025 11:10:54 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37324 हरिद्वार। एक मां जन्म देकर बच्चे को छोड़ दिया। लेकिन, लोग नवजात को अपनाने के लिए तैयार हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र में भीमगोडा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात मिला है। एक श्रद्धालु ने बच्चे को रोता देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए मासूम को छोड़कर जाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है। कई दंपती मासूम को गोद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा में बने प्राचीन काली मंदिर रोजाना की तरह दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने रेलवे ट्रैक बराबर में एक मासूम को रोते हुए देखा। उसने तुरंत प्लास्टिक की पन्नी में लिपटे मासूम को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात की स्थिति को देखते हुए ई-रिक्शा से उसे महिला अस्पताल में भिजवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि मासूम की स्थिति अब खतरे से बाहर है। बच्चे को रेलवे ट्रैक के पास छोड़ने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई निसंतान दंपती उसे गोद लेने की कोशिश में लग गए हैं।

कई लोगों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे को गोद लेने की भी इच्छा जताई है। अस्पताल के कर्मचारियों ने गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बाल संरक्षण कल्याण समिति को रिपोर्ट भेजी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए बच्चे को छोड़कर जाने वालों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस बारे में पता लगा लिया जाएगा।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/8-day-old-innocent-people-left-on-railway-track-with-milk-bottle/feed/ 0
मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई, बेल्जियम ने कहा- भारत से मिला प्रत्यर्पण अनुरोध https://shubhdarpan.live/2025/04/15/mehul-choksis-arrest-confirmed-belgium-said-extradition-request-received-from-india/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/mehul-choksis-arrest-confirmed-belgium-said-extradition-request-received-from-india/#respond Tue, 15 Apr 2025 03:27:25 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37321 भारत सरकार ने 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए बेल्जियम में औपचारिक प्रत्यर्पण की याचिका दायर की है. बेल्जियम की संघीय लोक सेवा ने पुष्टि करते हुए कहा कि चोकसी को शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया था और अब उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में रखा गया है.

बेल्जियम सरकार ने यह भी बताया कि चोकसी को कानूनी सलाहकार तक पहुंच दी गई है. भारतीय अधिकारियों ने उसके प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेज भी बेल्जियम को सौंप दिए हैं, जिसमें मुंबई की अदालत की ओर से जारी गिरफ्तारी वारंट भी शामिल हैं.

एंटीगुआ से बेल्जियम तक

चोकसी 2018 में भारत से भागकर एंटीगुआ में रह रहा था. हाल ही में वह इलाज के लिए बेल्जियम आया, जहां उसकी गिरफ्तारी हुई. पीएनबी घोटाले में वह अपने भतीजे नीरव मोदी के बाद दूसरा बड़ा आरोपी है.

भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चोकसी की गिरफ्तारी को भारत की कूटनीतिक सफलता बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति के तहत यह एक अहम उपलब्धि है.

मानवाधिकारों को लेकर बचाव की तैयारी

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि वह बेल्जियम में हिरासत में है और प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील दायर की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि भारत में जेल की स्थिति खराब है और यह मामला राजनीति से प्रेरित है, इसलिए उनका बचाव (मानवाधिकारों का उल्लंघन और राजनीतिक दबाव) दो आधारों पर किया जाएगा.

विजय अग्रवाल ने कहा, “यह केस लंबे समय से चल रहा है. हमने हमेशा कोर्ट में कहा है कि मेहुल जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं, लेकिन मेडिकल कंडीशन के कारण वह यात्रा नहीं कर सकते हैं. वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए जांच में शामिल होंगे.” उन्होंने कहा, “मेहुल चौकसी बीमार हैं और कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. हम जो अपील करेंगे उसमें यह अनुरोध किया जाएगा कि मेहुल को हिरासत में न रखा जाए. अपील का स्पष्ट आधार ये होगा कि मेहुल चौकसी के भागने का जोखिम नहीं है.”

सीबीआई और ईडी की कार्रवाइयां

बता दें कि चोकसी और उसकी कंपनी गीतांजलि जेम्स के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने 2018 में मामला दर्ज किया था. अब तक सीबीआई दो और ईडी तीन आरोपपत्र दाखिल कर चुके हैं. इस घोटाले में फर्जी एलओयू और एफएलसी जारी कर बैंकों को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/mehul-choksis-arrest-confirmed-belgium-said-extradition-request-received-from-india/feed/ 0
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अनुपम खेर की दूसरी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का होगा वर्ल्ड प्रीमियर https://shubhdarpan.live/2025/04/15/anupam-khers-second-directed-film-tanvi-the-great-will-be-world-premier-at-cannes-film-festival-2025/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/anupam-khers-second-directed-film-tanvi-the-great-will-be-world-premier-at-cannes-film-festival-2025/#respond Tue, 15 Apr 2025 03:17:17 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37318 मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी बहुप्रतीक्षित निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर छाए हुए हैं। हाल ही में फिल्म का पहला लुक एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं अब इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने विश्व प्रीमियर के साथ भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

दरअसल, इस फिल्म का विश्व प्रीमियर प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के दौरान, मार्चे डू फिल्म के भीतर कान में होगा। स्क्रीनिंग में कलाकार और क्रू शामिल होंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई ए-लिस्टर्स के शामिल होने की उम्मीद है, जिन्हें इस कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर द्वारा पेश किया जाएगा।खेर ने कान फिल्म महोत्सव के मार्चे डू फिल्म में विश्व प्रीमियर की घोषणा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया।

कान्स प्रीमियर लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों में स्क्रीनिंग के विश्व दौरे की शुरुआत करेगा, जिससे फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है। ‘तन्वी द ग्रेट’ के विश्व प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, ‘सारांश’ अभिनेता ने कहा कि फिल्म की कहानी गहरे जुनून और उद्देश्य से पैदा हुई है। उनका मानना ​​है कि फिल्म की भावनाएँ अमेरिका के साथ-साथ भारत के दर्शकों को भी गहराई से प्रभावित करेंगी।

अनुपम खेर ने एक प्रेस नोट के हवाले से बताया कि “मैं हमेशा एक सार्वभौमिक विषय वाली फिल्म बनाना चाहता था – जो सीमाओं को पार करती हो और हर जगह दिलों को जोड़ती हो। तन्वी द ग्रेट एक गहरी लगन और उद्देश्य से पैदा हुई कहानी है। यह हमारे दिलों की फिल्म है, और मुझे विश्वास है कि यह अहमदाबाद के दर्शकों को भी उतनी ही गहराई से प्रभावित करेगी जितनी अमेरिका में।”

खेर ने आगे कहा कि “ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी द्वारा अपनी संगीत प्रतिभा के साथ इस कहानी को जीवंत करना एक सच्चा आशीर्वाद है। उनकी कलात्मकता ने तन्वी द ग्रेट को उन तरीकों से ऊपर उठाया है, जिसकी मैंने केवल कल्पना की थी। मैं वास्तव में दुनिया के सामने अपने प्यार के श्रम को ‘तन्वी द ग्रेट’ पेश करने के लिए कृतज्ञ हूं।”

आपको बता दें, हाल ही निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक टीज़र जारी किया। खेर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी ने संगीत दिया है और इसे राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के सहयोग से बनाया गया है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/anupam-khers-second-directed-film-tanvi-the-great-will-be-world-premier-at-cannes-film-festival-2025/feed/ 0
HDFC बैंक ने कस्टमर्स को दिया झटका, अब प्राइवेट बैंक देगा कम ब्‍याज https://shubhdarpan.live/2025/04/15/hdfc-bank-gave-a-shock-to-customers-now-private-bank-will-pay-less-interest/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/hdfc-bank-gave-a-shock-to-customers-now-private-bank-will-pay-less-interest/#respond Tue, 15 Apr 2025 03:05:11 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37315 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद एचडीएफसी बैंक ने बचत खातों (Savings Accounts) पर ब्याज दर में 25 आधार अंक (bps) की कटौती की है। अब बैंक ₹50 लाख तक के बैलेंस पर 2.75% और ₹50 लाख से अधिक के बैलेंस पर 3.25% ब्याज देगा, जो पहले क्रमशः 3% और 3.5% था। एचडीएफसी बैंक के इस फैसले के पीछे फंड की लागत कम करना और मार्जिन को बनाए रखना प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 14 वर्षों में बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। बैंक के पास फिलहाल ₹6 लाख करोड़ से अधिक का सेविंग बैलेंस है और ब्याज कटौती से उसे सालाना करीब ₹1,500 करोड़ की बचत होने की संभावना है।

बदलती प्रवृत्ति: सेविंग से ट्रांजैक्शन की ओर

बैंकिंग सेक्टर में यह एक बड़ा ट्रेंड बनता जा रहा है कि लोग सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल अब मुख्यतः ट्रांजैक्शन के लिए कर रहे हैं, न कि बचत के लिए। बचत के लिए अधिकतर उपभोक्ता अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का रुख कर रहे हैं क्योंकि वहां बेहतर ब्याज दरें मिलती हैं। इससे बैंकों की कम लागत वाली जमा (CASA) में गिरावट आ रही है।

अन्य बैंक भी कर चुके हैं कटौती

एचडीएफसी बैंक के अलावा कई अन्य बैंक और वित्तीय संस्थाएं भी ब्याज दरों में कटौती कर चुकी हैं।

  • एचडीएफसी बैंक ने 1 अप्रैल से कुछ चुनिंदा एफडी की ब्याज दरों में 35-40 आधार अंकों की कटौती की है।
  • यस बैंक ने एफडी दरों में 25 bps की कटौती की है।
  • बंधन बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज को 6% से घटाकर 3%–5% के बीच कर दिया है।
  • बजाज फाइनेंस ने भी लंबी अवधि की एफडी पर ब्याज घटाया है।
  • बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी 400 दिनों वाली विशेष एफडी योजना को बंद कर दिया है, जिस पर वह 7.3% ब्याज दे रहा था।
]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/hdfc-bank-gave-a-shock-to-customers-now-private-bank-will-pay-less-interest/feed/ 0
एमएस धोनी ने बदली CSK की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद नसीब हुई पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में LSG को 5 विकेट से हराया https://shubhdarpan.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:48:20 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37312 IPL 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई ने IPL के 18वें सीजन में लगातार मिल रही हार का सिलसिला तोड़ दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान लखनऊ सुपर किंग्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस तरह चेन्नई को लगातार 5 हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है। इस सीजन CSK के हिस्से में आई ये सिर्फ दूसरी जीत है। टीम को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को जीत मिली थी और अब लंबे अंतराल के बाद 14 अप्रैल को टीम ने दूसरी जीत का स्वाद चखा है।

आपको जानकार हैरानी होगी कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगभग 2 साल बाद जीत हासिल की है। CSK ने आखिरी बार IPL 2023 फाइनल में धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज की थी। इसके बाद धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी। मौजूदा सीजन के बीच ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एक बार फिर धोनी को टीम की कमान मिली और अब थाला ने अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाते हुए CSK फैंस को झूमने का बड़ा मौका दे दिया।

लखनऊ ने खड़ा किया 166 रनों का स्कोर

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कप्तान ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंत ने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। पंत ने शुरुआत में थोड़ी जद्दोजहद के बाद लय पकड़ी और फिर अब्दुल समद (20 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत लखनऊ ने अपने घर में 166 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 सफलता मिली। नूर अहमद और जेमी ओवरटन को एक भी विकेट नहीं मिल सका।

धोनी ने दुबे के साथ मिलकर दिलाई जीत 

लखनऊ के स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई का आगाज शानदार रहा टीम ने 5 ओवर में ही 50 रन का स्कोर पार कर लिया था लेकिन शेख रशीद का विकेट गंवा दिया। रशीद ने 27 रन बनाए। रचिन रवींद्र 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद चेन्नई का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। राहुल त्रिपाठी (9) और रवींद्र जडेजा (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए। विजय शंकर भी सिर्फ 9 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए धोनी ने शिवम दुबे के साथ मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को आखिरकार जीत दिला दी। धोनी ने 11 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली जबकि शिवम दुबे 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/feed/ 0
नोएडा में 150 किलो गांजा बरामद, पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के तीन सौदागर https://shubhdarpan.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:34:57 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37309 नोएडाः क्राइम रिस्पांस टीम और थाना बादलपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कंटेनर में छुपा कर लाए जा रहे 149 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपये के करीब है. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है. गांजा आंध्र प्रदेश और उडीसा का बताया जा रहा है.

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि इस गैंग का सरगना इमाम उल हक है, जो पहले भी गांजे की तस्करी में जेल जा चुका है. और हाल में ही जेल से छूटने के बाद वह गैंग बनाकर गांजे की तस्करी कर रहा था. वह सामान ढोने वाले गाड़ियों के माध्यम से अवैध गांजा छुपा कर जगह-जगह सप्लाई करता था. पूछताछ में इमाम उल हक ने बताया कि वह गांजे की खेप ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बिहार बॉर्डर लाता हैं. इसके लिए कंटेनर के बॉक्स के नीचे एक लोहे का अलग से बॉक्स बना रखा है, जिसमें छुपा के अवैध गांजा लाते हैं.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि इमामुल हक ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद गांजे की कीमत बाजार में 40 लाख रुपए के करीब है और इस अवैध कारोबार से वह 5 साल से जुड़ा हुआ है, पहले वह गांजे की तस्करी ट्रेन के माध्यम से करता था. लेकिन उसमें ज्यादा मात्रा में गांजा नहीं लाया जा सकता था. इसलिए उसने कंटेनर के माध्यम से यह तस्करी शुरू की थी.

मोबाइल छीनने की वारदात: नोएडा के सेक्टर-11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली कोपल अग्रवाल ने थाना सेक्टर-24 में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल की शाम वह सोसाइटी से निकलकर सेक्टर-63 जा रही थीं. तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जान से मारने की धमकी देनेपर मुकदमा दर्ज: सलारपुर खादर निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे के करीब कुछ अज्ञात लोग उनके घर के दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे थे. खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेचने का विरोध करने पर दीपक और उसके साथियों ने अधिवक्ता के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने दीपक और उसके तीन साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/feed/ 0
उत्तर प्रदेश में 9 आईएएस अफसर इधर से उधर, जानें किसको कहां मिली तैनाती https://shubhdarpan.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:21:39 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37305 यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग बनाया गया है।

इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा गया है। जबकि गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो माह के अवकाश पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है। बी. चंद्रकला को सचिव पंचायती राज बनाया गया है। उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज विभाग बनाया गया है। सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/feed/ 0
यूपी में शर्मसार कर देने वाला मामला, पांच लाख में नाबालिग बेटी को बेचा; खरीदार ने किया दुष्कर्म https://shubhdarpan.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/#respond Tue, 15 Apr 2025 01:56:44 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37302 करारी क्षेत्र की एक गांव की किशोरी को पिता ने बिचौलिए के माध्यम से एटा में पांच लाख रुपये में बेच दिया। किशोरी के साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया गया। किसी तरह बुआ के घर भागकर पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी के माता-पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमे की जांच सीओ मंझनपुर कर रहे हैं।

इलाके की एक गांव 13 साल की किशोरी ने बताया कि पड़ोसी गांव बिहरोजपुर का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव पुत्र श्याम सिंह को भी साथ लेकर आता था। पीड़िता की मानें तो पिछले माह 14 मार्च को भी यह दोनों घर आए। उसी दिन शाम को माता-पिता ने खाने के लिए खाना दिया। भोजन करने के बाद पीड़िता को नींद और चक्कर आने लगा।विज्ञापन

इस पर वह सो गई। दूसरे दिन नींद खुलने पर खुद को कर्मवीर यादव के एटा स्थित घर पर पाया। पीड़िता के मुताबिक पूछने पर कर्मवीर ने ही बताया कि उसने पांच लाख रुपये में माता-पिता से उसको खरीदा है। आरोप है कि तीन दिनों तक अपने घर में रखकर कर्मवीर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। 16 मार्च की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग निकली। अब वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली बुआ के घर पर है। इससे पहले घर जाने पर परिजनों ने अपनाने से इन्कार कर दिया था। करारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में शामिल चारों आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/feed/ 0
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 40 मरीजों को किया गया रेस्क्यू; डिप्टी CM मौके पर मौजूद https://shubhdarpan.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/#respond Tue, 15 Apr 2025 01:42:26 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37299 लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

लखनऊ की डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, ‘जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की एक टीम को मौके पर भेजा. उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है. उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.’

दूसरी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी. मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग की लपटें काफी बड़ी और भीषण थीं, जिससे स्थिति गंभीर बन गई थी.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आग लगने से अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया और आनन-फानन में मरीजों और उनके परिजनों में बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर DCP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. आग लगने की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे.

आग पर काबू पाया गया

DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जो मरीज लोकबंधु अस्पताल में भर्ती थे उन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/feed/ 0
अमेरिका-ईरान के बीच पहले दौर की वार्ता सकारात्मक रही : व्हाइट हाउस https://shubhdarpan.live/2025/04/13/the-first-round-talks-between-america-iran-were-positive-white-house/ https://shubhdarpan.live/2025/04/13/the-first-round-talks-between-america-iran-were-positive-white-house/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:43:06 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37296 मस्कट: ईरान के न्यूक्लियर कार्यक्रम को लेकर अमेरिका अक्सर आपत्ति जताता रहा है। इस लेकर दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ते रहे हैं। लेकिन शनिवार को जो कुछ भी हुआ उसे दोनों देशों के संबंधों की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा सकता है। दरअसल,   ईरान और अमेरिका के राजदूतों ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रमों पर शनिवार को बातचीत की। अगले सप्ताह दोनों के बीच इस मामले में दूसरे दौर की बातचीत होगी।

संक्षेप में हुई बातचीत

ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने दोनों देशों के बीच हुई इस बातचीत की जानकारी दी। ईरान के सरकारी ब्रॉडकास्टर ने यह जानकारी दी कि कि पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ‘‘संक्षेप में बातचीत’’ की। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के बाद से यह पहली बार है कि दोनों देशों ने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर आमने सामने की बातचीत की है।

खबर में बताया गया कि भले ही दोनों पक्षों के बीच यह बातचीत संक्षिप्त रही लेकिन अच्छी रही। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक दफ्तर एवं आवास व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर दोनों देशों की बातचीत को ‘‘बेहद सकारात्मक और रचनात्मक’’ करार दिया। हालांकि बयान में यह भी कहा गया कि जिन मुद्दों का हल तलाशा जाना हैं वे ‘‘बेहद जटिल हैं।’’

सही दिशा में हो रही बातचीत-ट्रंप

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘विशेष दूत विटकॉफ का आज का सीधा संवाद पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लए मियामी जाते समय ‘एयर फ़ोर्स वन’ विमान में संवाददाताओं से कहा कि बातचीत ‘‘सही दिशा में हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि जब तक ये पूरी नहीं हो जाएं तब तक कुछ भी मायने नहीं रखता इसलिए मुझे इसके बारे में बात करना पसंद नहीं है लेकिन ये ठीक दिशा में हो रही हैं।’’

19 अप्रैल को होगी अगले दौर की बातचीत

ईरान और अमेरिका की ओर से जारी बयानों के मुताबिक दोनों देशों के बीच अगले दौर की बातचीत अगले शनिवार 19 अप्रैल को होगी। ईरान के विदेश मंत्री और अमेरिकी राजदूत के बीच पहली दौर की बातचीत ओमान की राजधानी मस्कट के बाहरी इलाके में स्थित एक जगह पर दो घंटे से ज्यादा समय तक हुई। यह बातचीत स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई और शाम करीब 5:50 बजे समाप्त हुई।

ओमान के विदेश मंत्री बदर अल-बुसैदी ने कहा कि दोनों देशों का लक्ष्य है कि एक निष्पक्ष और बाध्यकारी समझौते को अंतिम रूप दिया जाए। अल-बुसैदी ने सोशल मीडिया  ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं इस बातचीत के लिए दोनों सहयोगियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। यह वार्ता अंततः क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और स्थिरता हासिल करने के पक्ष वाली थी।’’ दरअसल ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दोनों देशों के बीच खासा तनातनी है। ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हवाई हमले करेगा। वहीं ईरानी अधिकारी भी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि वे अपने यूरेनियम भंडार को संवर्धित करके परमाणु हथियार बना सकते हैं।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/13/the-first-round-talks-between-america-iran-were-positive-white-house/feed/ 0