राज्य – Shubh Darpan https://shubhdarpan.live Tue, 15 Apr 2025 11:10:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 8 दिन के मासूम को दूध की बोतल के साथ रेलवे ट्रेक पर छोड़ा, गोद लेने अस्पताल पहुंच रहे लोग https://shubhdarpan.live/2025/04/15/8-day-old-innocent-people-left-on-railway-track-with-milk-bottle/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/8-day-old-innocent-people-left-on-railway-track-with-milk-bottle/#respond Tue, 15 Apr 2025 11:10:54 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37324 हरिद्वार। एक मां जन्म देकर बच्चे को छोड़ दिया। लेकिन, लोग नवजात को अपनाने के लिए तैयार हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र में भीमगोडा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात मिला है। एक श्रद्धालु ने बच्चे को रोता देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए मासूम को छोड़कर जाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है। कई दंपती मासूम को गोद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा में बने प्राचीन काली मंदिर रोजाना की तरह दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने रेलवे ट्रैक बराबर में एक मासूम को रोते हुए देखा। उसने तुरंत प्लास्टिक की पन्नी में लिपटे मासूम को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात की स्थिति को देखते हुए ई-रिक्शा से उसे महिला अस्पताल में भिजवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि मासूम की स्थिति अब खतरे से बाहर है। बच्चे को रेलवे ट्रैक के पास छोड़ने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई निसंतान दंपती उसे गोद लेने की कोशिश में लग गए हैं।

कई लोगों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे को गोद लेने की भी इच्छा जताई है। अस्पताल के कर्मचारियों ने गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बाल संरक्षण कल्याण समिति को रिपोर्ट भेजी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए बच्चे को छोड़कर जाने वालों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस बारे में पता लगा लिया जाएगा।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/8-day-old-innocent-people-left-on-railway-track-with-milk-bottle/feed/ 0
नोएडा में 150 किलो गांजा बरामद, पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के तीन सौदागर https://shubhdarpan.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:34:57 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37309 नोएडाः क्राइम रिस्पांस टीम और थाना बादलपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कंटेनर में छुपा कर लाए जा रहे 149 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपये के करीब है. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है. गांजा आंध्र प्रदेश और उडीसा का बताया जा रहा है.

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि इस गैंग का सरगना इमाम उल हक है, जो पहले भी गांजे की तस्करी में जेल जा चुका है. और हाल में ही जेल से छूटने के बाद वह गैंग बनाकर गांजे की तस्करी कर रहा था. वह सामान ढोने वाले गाड़ियों के माध्यम से अवैध गांजा छुपा कर जगह-जगह सप्लाई करता था. पूछताछ में इमाम उल हक ने बताया कि वह गांजे की खेप ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बिहार बॉर्डर लाता हैं. इसके लिए कंटेनर के बॉक्स के नीचे एक लोहे का अलग से बॉक्स बना रखा है, जिसमें छुपा के अवैध गांजा लाते हैं.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि इमामुल हक ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद गांजे की कीमत बाजार में 40 लाख रुपए के करीब है और इस अवैध कारोबार से वह 5 साल से जुड़ा हुआ है, पहले वह गांजे की तस्करी ट्रेन के माध्यम से करता था. लेकिन उसमें ज्यादा मात्रा में गांजा नहीं लाया जा सकता था. इसलिए उसने कंटेनर के माध्यम से यह तस्करी शुरू की थी.

मोबाइल छीनने की वारदात: नोएडा के सेक्टर-11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली कोपल अग्रवाल ने थाना सेक्टर-24 में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल की शाम वह सोसाइटी से निकलकर सेक्टर-63 जा रही थीं. तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जान से मारने की धमकी देनेपर मुकदमा दर्ज: सलारपुर खादर निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे के करीब कुछ अज्ञात लोग उनके घर के दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे थे. खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेचने का विरोध करने पर दीपक और उसके साथियों ने अधिवक्ता के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने दीपक और उसके तीन साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/150-kg-of-cannabis-recovered-in-noida/feed/ 0
उत्तर प्रदेश में 9 आईएएस अफसर इधर से उधर, जानें किसको कहां मिली तैनाती https://shubhdarpan.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:21:39 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37305 यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग बनाया गया है।

इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा गया है। जबकि गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो माह के अवकाश पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है। बी. चंद्रकला को सचिव पंचायती राज बनाया गया है। उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज विभाग बनाया गया है। सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/9-ias-officers-in-uttar-pradesh-know-who-got-deployment/feed/ 0
यूपी में शर्मसार कर देने वाला मामला, पांच लाख में नाबालिग बेटी को बेचा; खरीदार ने किया दुष्कर्म https://shubhdarpan.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/#respond Tue, 15 Apr 2025 01:56:44 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37302 करारी क्षेत्र की एक गांव की किशोरी को पिता ने बिचौलिए के माध्यम से एटा में पांच लाख रुपये में बेच दिया। किशोरी के साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया गया। किसी तरह बुआ के घर भागकर पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी के माता-पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमे की जांच सीओ मंझनपुर कर रहे हैं।

इलाके की एक गांव 13 साल की किशोरी ने बताया कि पड़ोसी गांव बिहरोजपुर का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव पुत्र श्याम सिंह को भी साथ लेकर आता था। पीड़िता की मानें तो पिछले माह 14 मार्च को भी यह दोनों घर आए। उसी दिन शाम को माता-पिता ने खाने के लिए खाना दिया। भोजन करने के बाद पीड़िता को नींद और चक्कर आने लगा।विज्ञापन

इस पर वह सो गई। दूसरे दिन नींद खुलने पर खुद को कर्मवीर यादव के एटा स्थित घर पर पाया। पीड़िता के मुताबिक पूछने पर कर्मवीर ने ही बताया कि उसने पांच लाख रुपये में माता-पिता से उसको खरीदा है। आरोप है कि तीन दिनों तक अपने घर में रखकर कर्मवीर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। 16 मार्च की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग निकली। अब वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली बुआ के घर पर है। इससे पहले घर जाने पर परिजनों ने अपनाने से इन्कार कर दिया था। करारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में शामिल चारों आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/buyer-sold-a-minor-daughter-in-up-for-five-lakhs/feed/ 0
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 40 मरीजों को किया गया रेस्क्यू; डिप्टी CM मौके पर मौजूद https://shubhdarpan.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/#respond Tue, 15 Apr 2025 01:42:26 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37299 लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

लखनऊ की डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, ‘जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की एक टीम को मौके पर भेजा. उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है. उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.’

दूसरी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी. मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग की लपटें काफी बड़ी और भीषण थीं, जिससे स्थिति गंभीर बन गई थी.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आग लगने से अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया और आनन-फानन में मरीजों और उनके परिजनों में बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर DCP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. आग लगने की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे.

आग पर काबू पाया गया

DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जो मरीज लोकबंधु अस्पताल में भर्ती थे उन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/feed/ 0
सौरभ हत्याकांड; प्रेग्नेंसी के चलते जेल में बंद मुस्कान को अलग बैरक में किया गया शिफ्ट https://shubhdarpan.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/ https://shubhdarpan.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:34:21 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37293 पति सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को गर्भवती पाए जाने के बाद दूसरी बैरक में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. मुस्कान करीब 6 हफ्ते की गर्भवती है. जेल मैन्युअल के प्रावधानों के अनुसार गर्भवती महिला बंदियों को अलग बैरक में रखा जाता है. इसी के तहत यह कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अब मुस्कान को जेल में स्पेशल ट्रीममेंट मिलेगा.

जानकारी के अनुसार मुस्कान के साथ महिला बंदी संगीता को भी उसी बैरक में रखा जाएगा. क्योंकि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में वह भी गर्भवती पाई गई है. दोनों की रिपोर्ट शनिवार को जेल प्रशासन को प्राप्त हुई. अब जेल मैन्युअल और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इन बंदियों को विशेष डाइट, आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों महिला बंदियों को विशेष निगरानी में रखा गया है. उनकी देखभाल के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की भी तैनाती की गई है. जेल प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि गर्भवती बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

4 से 6 हफ्ते के करीब की है प्रेग्नेंसी

जेल अधीक्षक ने बताया कि मेरठ में पति की कातिल मुस्कान का शुक्रवार को प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया. प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था. इस दौरान वह करीब 1 घंटे 45 मिनट तक जेल से बाहर रही थी. टेस्ट के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में कन्फर्म हो गया है मुस्कान प्रेग्नेंट है. उसकी प्रेग्नेंसी 4 से 6 हफ्ते के करीब की है.

गर्भवती कैदियों के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार मुस्कान को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. अब उसकी देखभाल गर्भवती कैदियों के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगी. जिसमें नियमित चिकित्सा जांच, पोषण संबंधी सहायता और विशेषज्ञों द्वारा उसके स्वास्थ्य की निगरानी शामिल है.

आपको बता दें कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को चार टुकड़ों में करके ड्रम में रखकर सीमेंट से जमा दिया था. हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे . फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वक्त दोनों जेल में हैं.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/feed/ 0
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला https://shubhdarpan.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/ https://shubhdarpan.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:25:48 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37290 खटीमा । कांग्रेस द्वारा केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंक हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया । शनिवार को कांग्रेस ने मुख्य चौक पर एकत्र होकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल डीजल के दाम, शिक्षा में आय दिन बढ़ते दामों/टैक्स, गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम, बिजली के दामों में वृद्धि, रोजमर्रा की वस्तुओं में बढ़ते जीएसटी टैक्स से जो आम जनजीवन त्रस्त हो रहा है विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी और गरीब आदमी महंगाई से त्रस्त है, गैस के दाम में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है।डीजल ओर पेट्रोल के दाम में वृद्धि से किसान परेशान है ।इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस उमेश सिंह राठौर (बॉबी), ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद व मान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जनजाति प्रकोष्ठ लक्ष्मण राणा, प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस रमेश रौतेला, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, नरेश जोशी, राजकिशोर सक्सेना, नासिर खान, मो ताहिर, उमेश चंद, भूपेंद्र गंगवार, वीरेंद्र राज, रमेश जोशी, सतपाल राणा, गोपाल चंद, विजय चंद, प्रकाश बिष्ट, राजकुमार चौहान, रोहित शर्मा, फईम, रेहान अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/feed/ 0
बगल में सोती रही पत्नी, पिता ने 4 साल की बेटी से कर दिया रेप; दिल दहला देगी हैवानियत की ये कहानी https://shubhdarpan.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/ https://shubhdarpan.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:39:29 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37274 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी 4 वर्षीया बेटी से दुष्कर्म किया है। इस घिनौनी घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।

पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी

मामला गाजीपुर में भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात का है। वहीं मासूम बेटी की खराब हालत देखते हुए मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है। जबकि पीड़िता बच्ची का महिला अस्पताल में इलाज जारी है।

प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग होती देख गुस्से से लाल हुई मां

बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। वह खुद अपनी बेटी को साथ लेकर अपने पति के साथ सोई थी। शनिवार की सुबह जब वह सोकर उठी तो देखा कि उसका पति गायब था। इसके बाद बेटी को देखा तो उसके प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग हो रही थी। पूरा बिस्तर खून से भीग गया था। वह तुरंत अपनी बेटी को नहला धुलाकर अस्पताल ले आयी। जहां आशा ने बताया कि बच्ची के साथ रेप का प्रयास हुआ है। यह सुनते ही पीड़ित मां का माथ ठनका और उसे समझ में आ गया कि उसका पति क्यों फरार है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस टीम आरोपी पिता की भी तलाश में जुट गई है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/feed/ 0
होने वाली सास को भगाने वाला दामाद 6 दिन से कहां, पुलिस बोली- जहां नौकरी करता था… https://shubhdarpan.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/ https://shubhdarpan.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:27:20 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37271 सास-दामाद का रिश्ता मां-बेटे जैसा होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह रिश्ता शर्मसार हो गया। मडराक थाना क्षेत्र एक गांव में रहने वाली 38 साल की अनीता की इस रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया। वह अपने से 11 साल छोटे दामाद राहुल के साथ फरार हो गई। बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, लेकिन 2 अप्रैल को सास अनीता और दामाद राहुल सारे गहने-कैश लेकर फरार हो गए।

सास-दामाद के भागने के बाद उनकी लव स्टोरी का खुलासा हुआ। अब अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। प्रेमी जोड़े की लोकेशन मिल चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए उस एरिया की पुलिस से संपर्क किया गया है। अनीता के पति और बेटी शिवानी ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। राहुल पर अनीता को बरगलाने के आरोप लगे हैं। वहीं राहुल के परिजनों ने अनीता पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है।

कहां मिली सास-दामाद की लोकेशन?

बता दें कि सास अनीता और दामाद राहुल की लोकेशन 200 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। अलीगढ़ पुलिस ने रुद्रपुर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। रुद्रपुर पुलिस अनीता और राहुल की तलाश रुद्रपुर में कर रही है। दोनों की तस्वीरें रुद्रपुर पुलिस को दे दी गई हैं, जिन्हें दिखाकर लोगों से पूछताछ चल रही है।

सारे गहने और कैश भी ले गई अनीता

पुलिस को दी शिकायत में अनीता के पति ने बताया कि 16 अप्रैल को उनकी बेटी शिवानी की राहुल के साथ शादी होनी थी, लेकिन उसकी पत्नी अनीता और राहुल दोनों फरार हो गए। पता चला है कि उनके बीच प्रेम संबंध थे। अनीता अपने साथ गहने और कैश भी ले गई है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब मातम का माहौल है।

अनीता और राहुल को पकड़कर रहेंगे

CO इगलास महेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सास और दामाद में प्रेम संबंध थे, लेकिन राहुल शादी से 9 दिन पहले सास अनीता को लेकर फरार हो गया। दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। अनीता और राहुल के पकड़े जाने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/feed/ 0
फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने थानाध्यक्ष व हल्का इंचार्ज को किया निलंबित https://shubhdarpan.live/2025/04/13/in-fatehpur-triple-murder-case-the-sp-suspended-the-police-station-and-light-in-charge/ https://shubhdarpan.live/2025/04/13/in-fatehpur-triple-murder-case-the-sp-suspended-the-police-station-and-light-in-charge/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:17:45 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37268 हथगाम थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड के पांचवें दिन शनिवार को हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भरद्वाज और हल्का इंचार्ज रविंद्र सिंह को एसपी धवल जायसवाल ने लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है। पुलिस की कार्यशैली पर परिजन, ग्रामीणों और भाकियू लगातार सवाल खड़ा कर रहे थे। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में 8 अप्रैल को प्रधान रामदुलारी के पुत्र भाकियू टिकैत गुट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद उर्फ पप्पू सिंह, अनूप सिंह उर्फ पिंकू व पौत्र अभय सिंह की पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह ने साथियों संग मिलकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।

तिहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्याप्त थी। उनका कहना था कि यदि पुलिस सक्रियता दिखाती तो तीन लोगों की जान जाने से बच सकती थी। भाकियू के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज सिंह ने भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण में बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए एसपी ने शनिवार को थानाध्यक्ष व हल्का इंचार्ज को निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों की जांच एएसपी को सौंपी गई है। निलंबन के बाद फिलहाल थानाध्यक्ष का पद खाली है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/13/in-fatehpur-triple-murder-case-the-sp-suspended-the-police-station-and-light-in-charge/feed/ 0