मनोरंजन – Shubh Darpan https://shubhdarpan.live Tue, 15 Apr 2025 03:17:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अनुपम खेर की दूसरी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का होगा वर्ल्ड प्रीमियर https://shubhdarpan.live/2025/04/15/anupam-khers-second-directed-film-tanvi-the-great-will-be-world-premier-at-cannes-film-festival-2025/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/anupam-khers-second-directed-film-tanvi-the-great-will-be-world-premier-at-cannes-film-festival-2025/#respond Tue, 15 Apr 2025 03:17:17 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37318 मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी बहुप्रतीक्षित निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर छाए हुए हैं। हाल ही में फिल्म का पहला लुक एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं अब इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने विश्व प्रीमियर के साथ भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

दरअसल, इस फिल्म का विश्व प्रीमियर प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के दौरान, मार्चे डू फिल्म के भीतर कान में होगा। स्क्रीनिंग में कलाकार और क्रू शामिल होंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई ए-लिस्टर्स के शामिल होने की उम्मीद है, जिन्हें इस कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर द्वारा पेश किया जाएगा।खेर ने कान फिल्म महोत्सव के मार्चे डू फिल्म में विश्व प्रीमियर की घोषणा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया।

कान्स प्रीमियर लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों में स्क्रीनिंग के विश्व दौरे की शुरुआत करेगा, जिससे फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है। ‘तन्वी द ग्रेट’ के विश्व प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, ‘सारांश’ अभिनेता ने कहा कि फिल्म की कहानी गहरे जुनून और उद्देश्य से पैदा हुई है। उनका मानना ​​है कि फिल्म की भावनाएँ अमेरिका के साथ-साथ भारत के दर्शकों को भी गहराई से प्रभावित करेंगी।

अनुपम खेर ने एक प्रेस नोट के हवाले से बताया कि “मैं हमेशा एक सार्वभौमिक विषय वाली फिल्म बनाना चाहता था – जो सीमाओं को पार करती हो और हर जगह दिलों को जोड़ती हो। तन्वी द ग्रेट एक गहरी लगन और उद्देश्य से पैदा हुई कहानी है। यह हमारे दिलों की फिल्म है, और मुझे विश्वास है कि यह अहमदाबाद के दर्शकों को भी उतनी ही गहराई से प्रभावित करेगी जितनी अमेरिका में।”

खेर ने आगे कहा कि “ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी द्वारा अपनी संगीत प्रतिभा के साथ इस कहानी को जीवंत करना एक सच्चा आशीर्वाद है। उनकी कलात्मकता ने तन्वी द ग्रेट को उन तरीकों से ऊपर उठाया है, जिसकी मैंने केवल कल्पना की थी। मैं वास्तव में दुनिया के सामने अपने प्यार के श्रम को ‘तन्वी द ग्रेट’ पेश करने के लिए कृतज्ञ हूं।”

आपको बता दें, हाल ही निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक टीज़र जारी किया। खेर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी ने संगीत दिया है और इसे राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के सहयोग से बनाया गया है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/anupam-khers-second-directed-film-tanvi-the-great-will-be-world-premier-at-cannes-film-festival-2025/feed/ 0
एमएस धोनी ने बदली CSK की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद नसीब हुई पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में LSG को 5 विकेट से हराया https://shubhdarpan.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/ https://shubhdarpan.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/#respond Tue, 15 Apr 2025 02:48:20 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37312 IPL 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई ने IPL के 18वें सीजन में लगातार मिल रही हार का सिलसिला तोड़ दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान लखनऊ सुपर किंग्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस तरह चेन्नई को लगातार 5 हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है। इस सीजन CSK के हिस्से में आई ये सिर्फ दूसरी जीत है। टीम को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को जीत मिली थी और अब लंबे अंतराल के बाद 14 अप्रैल को टीम ने दूसरी जीत का स्वाद चखा है।

आपको जानकार हैरानी होगी कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगभग 2 साल बाद जीत हासिल की है। CSK ने आखिरी बार IPL 2023 फाइनल में धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज की थी। इसके बाद धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी। मौजूदा सीजन के बीच ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एक बार फिर धोनी को टीम की कमान मिली और अब थाला ने अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाते हुए CSK फैंस को झूमने का बड़ा मौका दे दिया।

लखनऊ ने खड़ा किया 166 रनों का स्कोर

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कप्तान ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंत ने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। पंत ने शुरुआत में थोड़ी जद्दोजहद के बाद लय पकड़ी और फिर अब्दुल समद (20 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत लखनऊ ने अपने घर में 166 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 सफलता मिली। नूर अहमद और जेमी ओवरटन को एक भी विकेट नहीं मिल सका।

धोनी ने दुबे के साथ मिलकर दिलाई जीत 

लखनऊ के स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई का आगाज शानदार रहा टीम ने 5 ओवर में ही 50 रन का स्कोर पार कर लिया था लेकिन शेख रशीद का विकेट गंवा दिया। रशीद ने 27 रन बनाए। रचिन रवींद्र 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद चेन्नई का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। राहुल त्रिपाठी (9) और रवींद्र जडेजा (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए। विजय शंकर भी सिर्फ 9 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए धोनी ने शिवम दुबे के साथ मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को आखिरकार जीत दिला दी। धोनी ने 11 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली जबकि शिवम दुबे 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/15/ms-dhoni-changed-the-luck-of-csk-after-5-consecutive-defeats-defeated-lsg-by-5-wickets-in-the-thrilling-match/feed/ 0
कौन है ये लेडी विलेन? ‘जाट’ में सनी देओल को दे रही टक्कर, खूबसूरती में भी कर रही बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल https://shubhdarpan.live/2025/04/13/who-is-this-lady-villain-jat-giving-sunny-deol-the-big-actress-failure-even-in-beauty/ https://shubhdarpan.live/2025/04/13/who-is-this-lady-villain-jat-giving-sunny-deol-the-big-actress-failure-even-in-beauty/#respond Sun, 13 Apr 2025 03:05:28 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37283 नई दिल्ली: सनी देओल ने फिल्म जाट से टॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. जाट एक पैन इंडिया फिल्म है, जो बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में सनी का जाट अवतार दिख रहा है. जाट ने अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म ने इन दो दिनों में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दर्शकों को जाट बेहद पसंद आ रही है. थिएटर्स तालियों और सीटियों से गूंज रहे हैं. गदर 2 के बाद सनी ने जाट से पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में सिर्फ सनी के धाकड़ रोल ही नहीं बल्कि इसके विलेन राणतुंगा (रणदीप हुड्डा) और लेडी विलेन (रेजिना कैसेंड्रा) ने अपने खौफनाक अवतार से दर्शकों का पसीना छुड़ा दिया है.

कौन हैं जाट की लेडी विलेन?

फिल्म जाट में रेजिना कैसेंड्रा एक्टर रणदीप हुड्डा के विलेन किरदार राणतुंगा की पत्नी भारती के रोल में हैं. राणतुंगा और भारती ने फिल्म में लोगों के बीच अपनी दहशत पैदा कर रखी है और वो मिनट-मिनट में लोगों को मार काट कर खून बहा देते हैं. जब लेडी विलेन का सामना जाट से होता है, थिएटर्स दर्शकों के शोर से गूंज उठता है. रेजिना के बारे में बता दें, वह कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही देखा गया है. रेजिना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म कंडा नाल मुधाल से की थी.

रेजिना कैसेंड्रा की खास फिल्में

साल 2012 में रेजिना को तेलुगू फिल्म मनासुलो श्रुति से पहचान मिली. फिल्म में वह अहम भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में अपनी अदायगी के लिए उन्हें सिम्मा अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया था. रूटीन लव स्टोरी, केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा, पावर और पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम एक्ट्रेस की खास फिल्में हैं. रेजिना बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें देखने के लिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस की भीड़ जमा है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/13/who-is-this-lady-villain-jat-giving-sunny-deol-the-big-actress-failure-even-in-beauty/feed/ 0
अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा https://shubhdarpan.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/ https://shubhdarpan.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:49:25 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37277 IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ऐतिहासिक शतक के दम पर 246 रनों का टारगेट हासिल करते हुए बड़ा कीर्तिमान रच दिया। SRH ने IPL के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। IPL में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है। पंजाब ने KKR के खिलाफ 262 रनों का टारगेट हासिल किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर 226 रनों का टारेगट था, जिसे अब SRH ने पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही SRH ने T20 क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी बड़ा कारनामा कर दिया।

T20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज

  • 262 – PBKS बनाम KKR, कोलकाता, 2023
  • 259 – SA बनाम WI, सेंचुरियन, 2023
  • 253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, 2023
  • 246 – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
  • 244 – AUS बनाम NZ, ऑकलैंड, 2018

SRH की इस रिकॉर्डतोड़ जीत में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 21 और इशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से चहल और अर्शदीप ने सिर्फ 1-1 विकेट अपने नाम किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के 82 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। प्रभसिमरन ने 23 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया। डेथ ओवर्स में मार्कस स्टोयनिस ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों पर 34 रन बनाए। स्टोयनिस ने अपनी पारी में 1 चौका और एक छक्का जड़ा।

SRH को मिली दूसरी जीत 

पंजाब को हराने के साथ ही SRH को सीजन की दूसरी जीत मिल गई है। हैदराबाद को ये जीत लगातार 4 हार के बाद नसीब हुई है। इस जीत के बाद SRH पाइंट्स टेबल में 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 8वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पायदान पर चली गई है।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/feed/ 0
सनी देओल की ‘जाट’ ने पहले ही दिन तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन https://shubhdarpan.live/2025/04/11/sunny-deol-ki-jat-broke-the-records-of-10-films-on-the-first-day-opening-day-box-office-collection/ https://shubhdarpan.live/2025/04/11/sunny-deol-ki-jat-broke-the-records-of-10-films-on-the-first-day-opening-day-box-office-collection/#respond Fri, 11 Apr 2025 02:29:15 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37253 हैदराबाद: ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ गए है. करीब डेढ़ साल के बाद सनी देओल ‘जाट’ के साथ सिनेमाघरों में वापसी की है. सनी देओल की नई एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ आज यानी 10 अप्रैल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई है, इसने लोगों को निराश नहीं किया है. फिल्म को भारत के कई हिस्सों में महावीर जयंती की छुट्टी का भी फायदा मिला है.

एक्शन थ्रिलर ‘जाट’, तेलुगु के दिग्गज निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की बॉलीवुड में निर्देशन की पहली फिल्म है. सनी देओल के अलावा, ‘जाट’ में रेजिना कैसंड्रा भी मुख्य भूमिका में हैं. जबकि रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका अदा कर रहे हैं. गोपीचंद्र की निर्देशित फिल्म भास्कर सिंह ‘जाट’ (सनी देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित ‘जाट’ 100 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापत्तनम में हुई है. फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जैसवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘जाट’ ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है.

‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 प्रेडिक्शन

सनी देओल ‘गदर 2’ के बाद अपने करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हासिल कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के अनुसार, ‘जाट’ ने आज (पहले दिन) शाम 8 बजे तक 8.51 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. उम्मीद है कि सनी देओल स्टारर पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

बता दें कि ‘गदर 2’ (2023) सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. सैकनिल्क के मुताबिक, 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं भारत में इसने 525.7 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. ‘गदर 2’ के बाद ‘जाट’ सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.

‘जाट’ ने इन फिल्मों को पछाड़ा

‘जाट’ ने पहले दिन ही 2025 की कई अन्य बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों की ओपनिंग डे की कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें शाहिद कपूर की ‘देवा’, जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’, सोनू सूद की ‘फतेह’ और कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ शामिल हैं. सैकनिल्क के मुताबिक, ‘देवा’ ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘द डिप्लोमैट’, ‘फतेह’ और ‘इमरजेंसी’ ने क्रमशः 4 करोड़ रुपये, 2.4 करोड़ रुपये और 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे.

‘जाट’ ओटीटी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट के पोस्ट-थियेट्रिकल डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं. इसका मतलब है कि फिल्म का थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्रीमियर होगा. हालांकि, ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/11/sunny-deol-ki-jat-broke-the-records-of-10-films-on-the-first-day-opening-day-box-office-collection/feed/ 0
दिल्ली ने आरसीबी को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से जीता मैच, राहुल ने खेली 93 रनों की नाबाद पारी https://shubhdarpan.live/2025/04/11/delhi-defeated-rcb-badly-won-by-6-wickets/ https://shubhdarpan.live/2025/04/11/delhi-defeated-rcb-badly-won-by-6-wickets/#respond Fri, 11 Apr 2025 01:44:18 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37247 दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में अजेय अभियान जारी है और फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी के दम पर टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकेट से हरा दिया. यह दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा सीजन की लगातार चौथी जीत है और इस जीत के साथ ही उसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें, बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे और दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था. दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाला और आखिर में टीम को जीत दिलाई.

दिल्ली ने पहली बार किया ऐसा

अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है, वैसा उन्होंने कभी नहीं किया था. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास में किसी भी सीजन में शुरुआती चारों मैच नहीं जीत पाई थी, लेकिन  इस बार टीम ने ऐसा कर दिखाया है. दिल्ली आईपीएल 2025 की एकमात्र ऐसी टीम है, जो अभी तक कोई मैच हारी नहीं है.

दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ जीत के साथ अपने सीजन का आगाज किया था. लखनऊ को दिल्ली ने 1 विकेट से हराया था. इसके बाद दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से पीटा. दिल्ली ने फिर चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया. वहीं अब उसने बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकेट से हराया है. इन चारों जीत के बाद दिल्ली के 8 अंक हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली का नेट रन रेट +1.278 का है.

ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने तीसरे ओवर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों – फाफ डुप्लेसी (2) और फ्रेजर मेक्गर्क (7) के विकेट गंवा दिए. इसके बाद अभिषेक पोरेल भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए लेकिन वह भी टिक नहीं सके.

हालांकि, के.एल. राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभालते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया. राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 38 रन बनाकर राहुल का अच्छा साथ निभाया. बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही. फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दी. सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन वह रन आउट हो गए. कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. पडिकल (1), लिविंगस्टोन (4) और जितेश शर्मा (3) कुछ खास नहीं कर सके.

आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर तक 102/5 था. बीच के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव बनाकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. कुलदीप यादव ने रजत पाटीदार (25) को आउट कर महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. टिम डेविड ने अंत में 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/11/delhi-defeated-rcb-badly-won-by-6-wickets/feed/ 0
सिंगापुर स्कूल फायर एक्सीडेंट में पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल, हाथ-पैर में आई चोट https://shubhdarpan.live/2025/04/09/mark-shankar-son-of-pawan-kalyan/ https://shubhdarpan.live/2025/04/09/mark-shankar-son-of-pawan-kalyan/#respond Wed, 09 Apr 2025 03:11:20 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37223 अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के परिवार में एक दुखद घटना घटी है। उनके छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए हैं। आग लगने की वजह से मार्क घायल हो गए हैं। मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ते हैं। फिलहाल उनका इलाज सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मार्क के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। धुएं की वजह से भी उन्हें कुछ परेशानी हुई है। बताया जा रहा है कि बेटे के घायल होने की खबर मिलते ही पवन कल्याण जल्द ही विशाखापट्टनम से सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं।

पवन कल्याण ने अपना दौरा रद्द नहीं किया

जानकारी के अनुसार स्कूल में आग लगने से मार्क को चोटें आई हैं। उनके हाथ और पैर जल गए हैं। धुएं की वजह से उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। फिलहाल, मार्क अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। जब यह हादसा हुआ, तब पवन कल्याण अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे। अधिकारियों और पार्टी के नेताओं ने उनसे तुरंत दौरा रद्द करके सिंगापुर जाने का आग्रह किया। लेकिन, पवन कल्याण ने अपना दौरा रद्द नहीं किया। उन्होंने कुरिदी गांव जाने का वादा निभाया।

क्या बोले पवन कल्याण

उन्होंने कहा कि मैंने कुरिदी के आदिवासी समुदाय से वादा किया था कि मैं उनके गांव जाऊंगा और उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा। मैं सिंगापुर जाने से पहले अपना वादा निभाऊंगा। पवन कल्याण ने एएसआर जिले का दौरा पूरा करने के बाद मंगलवार दोपहर विशाखापत्तनम से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। इस घटना की वजह से उन्होंने चिड़ियाघर का दौरा और विजाग शहर में होने वाली मीटिंग रद्द कर दी है। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि आग एक 3 मंजिला दुकान में लगी थी। आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी। कुछ लोग तीसरी मंजिल पर फंसे हुए थे। आम लोगों और मजदूरों ने मिलकर उन्हें बचाया। एससीडीएफ ने तुरंत बचाव के लिए सीढ़ी और कंबाइंड प्लेटफॉर्म लैडर का इस्तेमाल किया। फायर फाइटर्स दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग बुझाने के लिए गए। 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/09/mark-shankar-son-of-pawan-kalyan/feed/ 0
टूटा ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध, 4 मैचों में हार का इसे बताया गुनहगार https://shubhdarpan.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/ https://shubhdarpan.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:47:41 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37217 मुल्लांपुर: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सुपर किंग्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार कैच टपकाए हैं और मंगलवार को मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रियांश आर्य को जीवनदान दिया जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।

रुतुराज ने हार के बाद क्या कहा?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले चार मैच में कैच छोड़ना एकमात्र अंतर है। यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वही बल्लेबाज 20, 25 या 30 रन अतिरिक्त बना देता है। यदि आप आरसीबी के मैच को छोड़ दें तो पिछले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह एक या दो या तीन बड़े शॉट की बात थी।’

उन्होंने कहा, ‘हम 10-15 रन कम दे सकते थे, अगर हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता और यह कैच छोड़ने के कारण ही होता है। आज बल्लेबाजी के नजरिए से शानदार प्रदर्शन रहा। यही हम चाहते थे। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पावरप्ले शानदार रहा। यह एक बेहतर प्रदर्शन था और कई सकारात्मक बातें रहीं।’

प्रियांश की बैटिंग को सराहा

रुतुराज गायकावड़ ने पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या की तरीफ की। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी होगी। उसने अपने मौकों का फायदा उठाया। यह हाई रिस्क वाली बल्लेबाजी थी और यह उसके लिए काफी अच्छा रहा। भले ही हम विकेट ले रहे थे लेकिन उन्होंने रन गति बनाए रखी।’

39 गेंदों पर प्रियांश ने ठोका शतक

पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/feed/ 0
बॉलीवुड जगत में दौड़ी शोक की लहर, इस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन https://shubhdarpan.live/2025/04/07/the-wave-of-mourning-in-bollywood-world-the-mother-of-this-actress-died/ https://shubhdarpan.live/2025/04/07/the-wave-of-mourning-in-bollywood-world-the-mother-of-this-actress-died/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:34:09 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37196 नई दिल्ली। अभी फिल्म इंडस्ट्री मनोज कुमार के निधन के शोक से उभरी ही नहीं थी कि एक और बुरी खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेत्री के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है। भले ही एक्ट्रेस की मां हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हों, लेकिन वह हमेशा अपनी बेटी के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती थीं। ऐसे में उनके जाने से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है।

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां किम को स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पिछले 13 दिन से वह ICU में भर्ती थीं। जैसे ही जैकलीन को अपनी मां की तबीयत का पता चला तो वह सब कुछ छोड़ मुंबई वापस आ गई थीं और अपनी मां की देखभाल कर रही थीं।

प्राइवेट तरीके से होगा अंतिम संस्कार

मगर रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि जैकलीन की मां का अंतिम संस्कार प्राइवेट तरीके से आयोजित किया जाएगा, जहां सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल होगी। फिलहाल, जैकलीन या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

मां के लिए छोड़ दिया था IPL

जैकलीन फर्नांडिस 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल सेरेमनी (IPL 2025) में परफॉर्मेंस देने वाली थीं। मगर मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद वह वापस मुंबई आ गई थीं और उन्होंने परफॉर्मेंस नहीं दी थी। बता दें कि जब एक्ट्रेस की मां अस्पताल में भर्ती थीं, तब किक में उनके साथ काम कर चुके सलमान खान (Salman Khan) भी उनसे मिलने गए थे।

जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग मूवीज

बात करें जैकलीन के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार एक्ट्रेस सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में नजर आई थीं। उनके पास अपकमिंग फिल्मों की एक लिस्ट है। वह अजय देवगन के साथ रेड 2, वेलकम टू द जंगल और वेलकम 5 में नजर आने वाली हैं।

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/07/the-wave-of-mourning-in-bollywood-world-the-mother-of-this-actress-died/feed/ 0
गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया,पहले सिराज और फिर गिल-सुंदर ने बरपाया कहर https://shubhdarpan.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/ https://shubhdarpan.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:13:18 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37190 शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. सीजन के 19वें मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से धूल चटाई. हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है. गुजरात की टीम इस जीत के साथ ही 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद सबसे फिसड्डी है. गुजरात ने पहले बॉलिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन पर ही रोक दिया, जिसके बाद शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बैटिंग से गुजरात की 16.4 ओवर में ही 153 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की.

सिराज ने बरपाया कहर

टॉस जीतकर गुजरात का पहले गेंदबाजी का फैसला उसके बॉलर्स ने सही साबित किया. मोहम्मद सिराज और साई किशोर ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए उसकी पारी 152 रन से आगे नहीं बढ़ने दी. सिराज ने 4 विकेट लिए, जबकि साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले. हैदराबाद का विस्फोटक टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप रहा. अभिषेक शर्मा (18), ट्रेविस हेड (8), ईशान किशन (17) सस्ते में निपट गए. नीतीश रेड्डी (31), हेनरिक क्लासेन (27) ने अच्छे शॉट्स जरूर लगे, लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सके. कप्तान कमिंस के नाबाद 22 रनों से हैदराबाद ने 150 रन का आंकड़ा छुआ, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था.

गिल-सुंदर के बाद गरजे रदरफोर्ड

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने आसानी से जीत हासिल कर ली. शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि 16 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 61 रन और वॉशिंगटन सुन्दर की 49 रन की पारी ने टीम की नैया पारी लगाई. सुंदर मैच फिनिश नहीं कर सके. हालांकि, 5वें नंबर पर आए शेरफेन रदरफोर्ड की 16 गेंदों में 35 रन की तेज पारी से 17वें ओवर में ही मैच का नतीजा आ गया. गिल ने 9 चौके लगाए. वहीं, सुंदर की पारी में 5 चौके और 2 छक्के थे. रदरफोर्ड ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा.

दूसरे नंबर पर पहुंची गिल की टीम

इस मैच को जीतने के साथ ही शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल है. काव्या मारन की टीम टेबल में सबसे फिसड्डी बनी हुई है. उसके 5 मैच हो चुके हैं, लेकिन चार हार मिली हैं. जीत के साथ हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

]]>
https://shubhdarpan.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/feed/ 0