लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 40 मरीजों को किया गया रेस्क्यू; डिप्टी CM मौके पर मौजूद

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
लखनऊ की डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, ‘जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की एक टीम को मौके पर भेजा. उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है. उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.’
दूसरी मंजिल पर लगी आग
जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी. मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग की लपटें काफी बड़ी और भीषण थीं, जिससे स्थिति गंभीर बन गई थी.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
आग लगने से अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया और आनन-फानन में मरीजों और उनके परिजनों में बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर DCP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. आग लगने की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे.
आग पर काबू पाया गया
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जो मरीज लोकबंधु अस्पताल में भर्ती थे उन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.