‘बॉडी बनाने में नपुंसक हो गया पति’… FIR में मायावती की भतीजी एलिस का बड़ा दावा

हापुड़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी सास और नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा देवी, ससुर श्रीपाल, पति विशाल, जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा अखिलेश पर एफआईआर दर्ज करवाई है.
बता दें कि पीड़िता की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीपाल के बेटे विशाल से हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. उससे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में फ्लैट और 50 लाख रुपये नकद की मांग की गई.
पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने यह कहकर दबाव बनाया कि उसकी बुआ मायावती बड़ी नेता हैं और उनके पास खूब पैसा है, इसलिए वह आसानी से दहेज दे सकती है. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे धमकाया गया और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी गई. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति शादी से पहले स्टेरॉयड के इंजेक्शन लेता था जिसकी वजह से वह नपुंसक हो गया और इस बात को छिपाया गया. कोर्ट के आदेश पर हापुड़ नगर कोतवाली में बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़िता के वकील राजीव शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वहीं, हापुड़ के सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी.